logo

झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की ले रहा था जान, पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा

8896news.jpg
द फॉलोअप टीम, लोहरदगा:
कुडू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के मिल्लतनगर से एक झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है। वो अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था। पुलिस जब पहुंची तो आरोपी ने क्लीनिक के अंदर चार मरीजों को बंद कर दिया और खुद ऑल्टो कार से भाग निकला भागने लगा। हालांकि छापेमारी टीम ने 10 किलोमीटर तक पीछा कर उसे पकड़ लिया।

मैट्रिक फेल, दवा का नाम तक नहीं मालूम
आरोपी का नाम मंसूर अंसारी है। जब पूछताछ में उसे एक दवा का नाम पढ़ने के लिए कहा गया तो वह नहीं  पढ़ पाया। उसने बताया कि वो मैट्रिक फेल है। लेकिन एक साल से क्लीनिक चला रहा है। छापेमारी टीम  जब क्लिनिक के अंदर गई तो देखा पांच लोगों का इलाज चल रहा है  और एक को ऑक्सीजन भी चढ़ाया जा रहा था। पुलिस ने सभी मरीजों को सदर अस्पताल भिजवाया। 

क्लिनिक को कर दिया गया सील
क्लिनिक से भारी मात्रा में दवा, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, सैकड़ो इंजेक्शन  बरामद हुए। क्लीनिक को सील कर दिया है। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर मंसूर अंसारी इलाज के नाम पर लगभग एक दर्जन लोगों की जान ले चुका है।