logo

हजारीबाग डीएसपी की गाड़ी पर पथराव मामले में 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज

7020news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग : 
हजारीबाग डीएसपी अमिता लकड़ा की गाड़ी पर पथराव मामले में करीब 300 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। इसमें 40 नामजद और 250 अज्ञात लोग शामिल हैं। इनमें रामनवमी समिति के अध्यक्ष शशि भूषण केसरी,  विवेकानंद के भी नाम हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) के आधार पर लोगों की पहचान की गई और फिर उन लोगों के नाम एफआईआर (FIR) में शामिल किये गये हैं। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस के दौरान डीएसपी की गाड़ी पर हुआ था पथराव 
राज्य सरकार ने रामनवमी और सरहुल के जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके बावजूद मंगलवार को हजारीबाग के बड़ा अखाड़ा से झंडा चौक तक मंगलवारी जुलूस निकाला गया था। इसी बीच पुलिस के मना करने पर जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और डीएसपी की गाड़ी पर पथराव कर दिया था। इसी मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एफआइआर दर्ज किया है। बरही और पेलावल में भी इसी मामले में एफआइआर दर्ज किया गया है।