logo

पॉवर सब स्टेशन में लगी भीषण आग, कई इलाकों की बिजली घंटों रही गुल

8828news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 
जिले के केंदुआ पावर सब स्टेशन (Kendua Power Sub Station) में पीटी 33 केबी ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। इस घटना की वजह से आस-पास के कई इलाकों की बिजली घंटों तक गुल रही। घटना के बाद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। बता दें कि आग के कारण लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

इन इलाकों में गुल है बिजली 
जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारण केंदुआ, करकेंद, बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, धोवाटांड और भूली क्षेत्र के बिजली आपूर्ति बाधित है। हालांकि विद्युत बहाल करने को लेकर यद्धस्तर पर कार्य जारी है। बिजली कर्मी भोला गुप्ता ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। बालू और पानी के जरिए आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण एक से डेढ़ लाख की क्षति हुई है।