logo

डेढ़ घंटे बाद थमी रांची के इनकम टैक्स बिल्डिंग में धधकती आग

3430news.jpg

द फॉलोअप टीम रांची
तड़के साढ़े 6 बजे के आसपास एमजी रोड रांची स्थित इनकम टैक्स बिल्डिंग से तेज धुआं निकलना शुरू हुआ। देखते-देखते आग की लपटें उठने लगीं। बात आज शनिवार की ही है। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। उसे आग पर काबू पाने में लगभग डेढ़ घंटे लगे। नुकसान क्या हुआ। कितने का हुआ। इसका आकलन किया जा रहा है।

दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाई आग
गार्ड ने सबसे पहले चुटिया थाना और अग्निशमन विभाग को सुचना दी। दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। ऑफिस में कोई भी कर्मचारी नहीं था। जल्दीू जल्दीा पानी की बौछारों के मार्फत आग को नियंत्रित किया गया। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग से कितने सिस्टम और फाइलों को नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जाएगी। धुआं के कारण अभी इसकी जांच नहीं हो पाई है।

फाइल और दस्तावेजों के सुरक्षित रहने की खबर
भवन के दूसरे तल्ले  पर विभागीय दस्तावेज और फाइलें रखी जाती हैं। लेकिन उसतक आग की लपटें नहीं पहुचं सकी थीं। अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। फाइलों के सुरक्षित रहने की सूचना है।