logo

कृषि बाजार समिति के परिसर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की मदद से टला बड़ा हादसा

6000news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद : 
धनबाद के बरवाअड्डा बाजार समिति परिसर में चाहरदीवारी के बाहर कूड़े और झाड़ियों में असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगा दी गयी। आग धधकते हुए बाजार समिति परिसर के झाड़ियों में फैल गयी। वहीं, कुछ ही दूरी पर बरवाअड्डा थाने की जब्त की गई डीजल से भरी एक टैंकर खड़ी थी। समय रहते पुलिस वालों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। टैंकर पर उग चुकी सुखी झाड़ियों को हटाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने न सिर्फ आग पर काबू पाया बल्कि एक बड़ी तबाही होने से भी बचा लिया। 

ये भी पढ़ें.....

हो सकता था बड़ा नुकसान 
मिली जानकारी के अनुसार कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवाअड्डा में सैकड़ों दुकानें और बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान के साथ व्यवसायियों के गोडाउन भी मौजूद हैं। बगल में ही महतो बस्ती है जहां सैकड़ों लोंगो का आशियाना है। अगर टैंकर में आग लग जाती तो पूरे इलाके में भारी तबाही मच सकती थी, हालांकि समय रहते पुलिस वालों ने और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी घटना होने से बच गई।