logo

PLFI उग्रवादी कृष्णा यादव के फरार मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित

6832news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार : 
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के बालूमाथ थाना से फरार होने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह,  केस के अनुसंधानकर्ता दीप नारायण सिंह, ओडी ऑफिसर ठाकुर प्रसाद सिंह, एएसआई रामदेव मंडल और चौकीदार सुरेश गंझु के नाम शामिल हैं।

बाहर के शौचालय में ले जाना बड़ी चूक:डीआईजी
पलामू प्रमंडल के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बुधवार को बालूमाथ थाना का दौरा किया। उन्होंने थाना और हाजत का जायजा लेने के साथ सभी मामलों की विस्तृत जानकारी ली। डीआईजी ने पत्रकारों को  बताया कि बालूमाथ थाना परिसर के हाजत में शौचालय होने के बावजूद उसे बाहर के शौचालय में ले जाना यह बड़ी चूक है। 

फरार उग्रवादी पर एक लाख का इनाम
डीआईजी ने कहा कि फरार उग्रवादी का पोस्टर जारी किया जाएगा। सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। वहीं लातेहार एसपी ने बताया कि सब जोनल कमांडर फरार होने की जांच के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।