logo

पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया हवन

16840news.jpg

द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः
पंजाब में पीएम मोदी का काफिला 20 मिनट तक रोके रखे जाने को लेकर राजनीति अभी गर्म है। जहां देखो वहां इसी मामले को लेकर आरोप-त्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने टेल्को राम मंदिर में हवन-पूजन और यज्ञ का कार्यक्रम रखा। पूर्व सीएम ने हवन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। रघुवर दास ने कहा कि जहां पर घटना घटी थी, वहां से पाकिस्तान 10 किलोमीटर की दूरी पर ही था। पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती थी। पीएम मोदी तो भगवना शिव के भक्त है। उन्हें भगवान शिव ने ही बचा लिया। 


और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन
इस घटना के बाद पूरे राज्य में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहा है, कहीं लोग मशाल जुलूस लेकर निकल रहे हैं , कोई हवन करवा रहा है, कहीं पर रैली निकाली गई। शहर के भाजपाइयों में आक्रोश है। भाजपाइयों का कहना है कि पंजाब सरकार ने जानबूझकर ऐसी हरकत की है। आज भी पूरे राज्य में भाजपा नेता मौन व्रत कर अपना विरोध प्रदर्शन जता रहें हैं। 


क्या है मामला 
दरअसल पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई। प्रदर्शनकारियों द्वारा रास्ता रोके जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी रैली रद्द कर बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गये। एयरपोर्ट पर उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम से कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया। बीजेपी कह रही है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश रची थी जो नाकाम हो गई।  बीजेपी का आरोप है कि जानबूझकर प्रदर्शनकारियों को पीएम के रास्ते पर भेजा गया।