logo

कोडरमा में थर्मल पावर सब स्टेशन की लिफ्ट टूटी, हादसे में कंपनी के MD और 3 इंजीनियर्स की दर्दनाक मौत

12189news.jpg

द फॉलोअप टीम, कोडरमा: 

झारखंड में बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भारी भरकम लिफ्ट टूटकर गिरने से ये दर्दनाक हादसा हुआ। घटना झारखंड के कोडरमा स्थित थर्मल पावर सब स्टेशन प्लांट की है। मामला गुरुवार का है। यहां 80 मीटर की ऊंचाई से लिफ्ट टूटकर गिर गई। लिफ्ट में सवार निजी कंपनी के एमडी और 3 इंजीनियर्स की मौत हो गई। 

थर्मल पावर सब स्टेशन में चिमनी निर्माण का काम
मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट टूटने से थर्मल प्लांट की चिमनी बनाने में लगे 100 से ज्यादा मजदूर ऊपर फंस गए। उनको रेस्क्यू किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोडरमा जिले के जयनगर अंतर्गत बांझेडीह इलाके में दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) का थर्मल पावर सब स्टेशन है। यहां श्रीविजया कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी 150 मीटर ऊंची चिमनी का निर्माण करवा रही थी। 80 मीटर तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। इस काम का जायजा लेने एमडी सहित 3 इंजीनियर्स लिफ्ट के सहारे ऊपर गए थे। निरीक्षण के बाद लौटने के क्रम में लिफ्ट का तार टूट गया। सभी लोग सीधे नीचे आ गिरे। 

निर्माणाधीन चिमनी का जायजा लेने गए थे अधिकारी
हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद केटीपीसी के चीफ इंजीनियर उदय कुमार की अध्यक्षता में हाई-लेवल कमिटी बनाई गई है। ये कमिटी हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मरने वालों में नागपुर के रहने वाले एमडी कृष्णा प्रसाद कोदाली, गया के रहने वाले कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर नवीन कुमार, कर्नाटक के रहने वाले इंजीनियर कार्तिक सागर और डॉ. विनोद चौधरी शामिल हैं। ये सभी लोग फिलहाल तिलैया में रहते थे। 

निर्माणाधीन चिमनी में फंस गए थे तकरीबन 100 मजदूर
थर्मल पावर सब स्टेशन में जिस वक्त हादसा हुआ उसम समय निर्माणाधीन चिमनी में तकरीबन 100 मजदूर कार्यरत थे। ये सभी लोग काफी ऊंचाई पर काम कर रहे थे। लिफ्ट टूटने से वहां भी अफरा-तफरी मच गई। मजदूर फंस गए। बाद में चिमनी में फंसे मजदूरों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने रेस्कयू कर बाहर निकाला। सभी लोग सुरक्षित हैं।