logo

दस लाख के अफीम के साथ चतरा के चार और यूपी के दो तस्कर धराये, 7 किलो अफीम को यूपी ले जाने की थी तैयारी

2910news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा
चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र से सात किलो अफीम ले जा रहे यूपी के दो तस्करों सहित अफीम बेचने के आरोप में चतरा के चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अफीम की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। नागालैंड के नंबर की कंटेनर से आरोपी अफीम को यूपी  ले जा रहे थे। चतरा के पिंटू दांगी,  सुरेंद्र दांगी,  संदीप वर्मा व सुमन राणा से पुलिस ने 7 किलो अफीम के साथ यूपी  के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नागालैंड के नंबर की कंटेनर से आरोपी अफीम को यूपी  ले जा रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात की। यह जानकारी शनिवार को एसडीपीओ  अविनाश कुमार ने दी।

दोनों तस्कर बांदा के रहनेवाले हैं
गिरफ्तार तस्करों में यूपी के बांदा जिले के परशहर गांव निवासी राजा प्रसाद व कुशीनगर जिले के खानटोला गांव निवासी शैलेश यादव शामिल हैं। एसडीपीओ  ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी  के कुछ तस्कर चतरा से अफीम खरीद कर एक कंटेनर में रखकर यूपी ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ  ने बताया कि पुलिस ने टीओपी  के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान शुक्रवार की देर रात नागालैंड नंबर की एक कंटेनर वहां पहुंची। कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से एक प्लास्टिक के डिब्बे में सात किलो अफीम बरामद किया गया। कंटेनर पर सवार राजा प्रसाद व शैलेश यादव को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया।