logo

गढ़वा नगर परिषद ने प्रियम सिंह को बनाया ब्रांड अंबेसडर, स्वच्छता के प्रति अभिरूचि ने दिलाया सम्मान

16535news.jpg

द फॉलोअप टीम, गढ़वा: 

गढ़वा नगर परिषद ने गढ़वा शहर की स्वच्छता को प्रमाणिक बनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता के प्रति अति सजगता और संवेदना दिखाने वाले शहर के चिनिया रोड के तेज तर्रार युवा सह समाजसेवी प्रियम सिंह को  2022 के लिए स्वच्छता का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।

पर्यावरण प्रेम की वजह से मिला सम्मान
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रियम सिंह की स्वच्छता के प्रति अभिरुचि और सामाजिक कार्य में सक्रियता को देखते हुए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया है।

प्रियम सिंह को दिया गया प्रमाण पत्र
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय ने प्रियम सिंह को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। नियुक्त किए गए बांड अम्बेसडर प्रियम सिंह से कहा गया कि वे निकाय की मासिक बैठक में विचार-विमर्श करेंगे। नागरिकों के स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन पर मास में बैठक करेंगे। आम जन मानस को स्वयं के उदाहरण द्वारा कूड़े के पृथक्करण स्वच्छता एप, सामुदायिक शौचालय का फीड बैक देंगे। वर्ष 2022 के लिए सिटीजन फीड बैक के लिए लोगों को जागरुक करेंगे।