logo

कोरोना वैक्सीन को लेकर सोने के भाव मे गिरावट

2822news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
बाजारों में एक बार फिर सोने-चांदी के भाव गिरे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किये गये रेट में 24 कैरेट सोने का भाव 130 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 48805 रुपये पर आ गया है। वहीं चांदी का हाजिर भाव भी 301 रुपये नरम होकर 59890 रुपये प्रति किलो पर है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम में 129 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। आज 22 कैरेट सोना 44705 रुपये पर खुला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और अलग-अलग शहरो मे सोने के भाव मे 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

क्यो गिर रहा है सोने का भाव
विशेषज्ञो का मनना का है कि अंतराष्टीय बाजारों मे कोरोना के वैक्सीन को लेकर सोने के भाव मे गिरावट आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन की आने से भविष्य में कोरोना का डर कम होगा और सोना बहुत ज्यादा सुरक्षित निवेश नहीं रह जाएगा। 

रांची में सोने का भाव
पिछले पांच दिनों से शहर मे लगातार सोने के भाव में गिरावट आई है।अगर आप सोने खरीदने का मन बना रहे है तो ग्रहकों के लिए सुनहरा अवसर है।बता दे कि 22 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 4,763 रुपया है।वहीं 24  कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 5001 रुपया है।