logo

खदान की जमीन धंसने से 6 मजूदरों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

7779news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 

धनबाद जिला के कतरास थानाक्षेत्र अंतर्गत ओरियंटल माइंस आउटसोर्सिंग में बंद खदान में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गयी। अचानक घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी। कहा जा रहा है कि हादसे में 6 मजदूरों की दबने से मौत हो गयी। कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। 

घटनास्थल पर नहीं पहुंचा प्रशासन
जमीन धंसने की घटना से काफी ज़ायदा भगदड़ भी मच गई। घटना में अवैध कोयला उत्खनन का कार्य कर रहे 6 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। उत्खनन में 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस, बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। 

इलाके में पहले भी हो चुका है हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन धंसने की जानकारी जब मिली तो वे सभी आये। बीसीसीएल प्रबंधन कोयला निकालकर माइंस को ऐसे ही छोड़ देते हैं। यहां अवैध कोयला उत्खनन होता रहता है। अवैध कोयला उत्खनन के कारण ही जमीन धंसी है। घटना में मजदूरों के घायल होने की बात भी पता चली। कोयला की कालाबाजारी के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में है।