logo

झारखंड में Post Covid मरीजों की परेशानी अब मुफ़्त दूर करेगा एप

9767news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोरोना से ठीक हुए मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।  इस समस्या के समय पर ही निदान करने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल शुरू की है।स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कोविड19 से ठीक होने के बाद लोगों में शारीरिक या मानसिक रोग से ग्रसित होने की सूचना आ रही थीं,ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही थीं, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने USAID की सहयोग से "निष्ठा स्वास्थ्य संपर्क" ऑनलाइन एप शुरू किया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया एप्लिकेशन लॉन्च 
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज एनएचएम के आईपीएच में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए "निष्ठा स्वास्थ्य संपर्क" ऑनलाइन एप्लिकेशन लॉन्च किया।  इससे पोस्ट कोविड मरीजों को निःशुल्क टेलीमेडिसिन की सुविधाएं प्रदान की जाएगी और टॉल फ्री नम्बर से चिकित्सीय सहायता मिलेगी।  

पूरी तरह नि:शुल्क 
यह एप पूरी तरह नि:शुल्‍क है। "निष्ठा स्वास्थ्य संपर्क" के कोई भी मरीज ऑनलाइन या एप्प के माध्यम से नही तो टॉल फ्री नम्बर से संपर्क कर घर बैठे ही सहायता ले सकता हैं ये पूरी तरह निःशुल्क हैं और लाभप्रद भी।