द फॉलोअप टीम, डेस्क:
तमिलनाडु में बीते कई दिनों से जारी भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ना केवल तमिलनाडु बल्कि दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी 10 और 11 नवंबर तक भारी बारिश होगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डीजी डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 12 नवंबर तक निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम की तरफ शिफ्ट हो जाएगा तब बारिश में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि मछुआरों को 9 नवंबर तक समुद्र तट से लौट आने की सलाह दी जाती है क्योंकि वहां भीषण खतरा हो सकता है।
10 और 11 नवंबर को भी होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु में लगातार मूसलाधार बारिश होगी। अगले पांच दिनों में केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश होगी। कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी। ऐसे में जलजमाव की स्थिति बनेगी। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं। गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित कई जिले भारी जलजमाव की वजह से बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं। तमिलनाडु में सड़कें नदियां बन गई है। अपार्टमेंट्स डूब गये हैं। लोग फंसे हैं।
एनडीआरएफ की 2 टीमों को किया तैनात
तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच खतरे की आशंका के बीच चेन्नई औऱ मदुरै जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 44 कर्मियों वाली 2 टीमों को तैनात किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डीजी डॉ. मृत्युंज. महापात्र ने कहा कि बीते 24 घंटे में चेन्नई में भारी से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को बारिश थोड़ी कम होगी लेकिन 11 नवंबर की सुबह फिर भारी बारिश होने की आशंका है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बांटी राहत सामग्री
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भारी बारिश से प्रभावित चेन्नई शहर के रोयापुरम और बंदरगाह इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री और भोजन का वितरण किया। गौरतलब है कि चेन्नई के कई इलाके पानी में डूबे हैं। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों में फंसे हैं। सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। बिजली आपूर्ति बाधित है। आवागमन भी प्रभावित हो गया है।