logo

HEC में टूल डाउन स्ट्राइक हुआ समाप्त, कर्मचारी और प्रबंधन के बीच हुआ समझौता

22.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः


40 दिनों से HEC के बाहर बैठे कर्मचारियों ने आज अपना धरना समाप्त कर दिया है। HEC कर्मचारियों ने टूल डाउन स्ट्राइक को खत्म करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच 6 बिंदुओं पर समझौता हुआ है। बता दें कि सात माह के बकाये वेतन के लिए कर्मचारी टूल डाउन स्ट्राइक कर रहे थे।

स्ट्राइक खत्म होने की दी थी जानकारी 
समझौता पत्र की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर पहुंच गए है। कंपनी के तीनों प्लांट, एचएमबीपी, एफएफपी और एचएमटीपी में उत्पादन शुरू हुआ। समझौता पत्र पर प्रबंधकों ने हस्ताक्षर किया। इससे पहले 7 जनवरी को एचईसी प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि स्ट्राइक खत्म हो गयी है लेकिन प्लांटों में पूरी तरह से काम शुरू नहीं हुआ था। स्ट्राइक खत्म होने की बात पर कर्मचारी भड़क गए थे। कर्मचारियों ने 8 जनवरी और 10 जनवरी को एचईसी मुख्यालय के समक्ष नारेबाजी की थी।