logo

सरकारी भूमि के अवैध रूप से नामांतरण करने के मामले में सीएम के आदेश के बाद हेरहंज सीओ निलंबित

9050news.jpg
द फॉलोअप टीम, लातेहार:
गिरिडीह जिला के सरिया के तत्कालीन सीओ रहते वर्तमान हेरहंज की सीओ सुनीता कुमारी पर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण किये जाने का आरोप लगा था। गिरिडीह के डीसी ने एसडीओ से पूरे मामले की जांच करवाई थी।मामला सही पाए जाने के उपरांत विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का प्रस्ताव  मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद हेरहंज सीओ को निलंबित कर दिया गया है। अब इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जाएगी।

जांच में पायी गईं दोषी, विभागीय कार्यवाही होगी अब
वर्तमान हेरहंज सीओ पर सरिया में सीओ पद पर रहते हुए बड़की सरिया गैरमजरूआ खाता संख्या 200 प्लॉट संख्या 1840 रकबा 1 एकड़ 60 डिसमिल, रैयत भरथ कोयरी के नाम, 6 जून 2018 को प्लाट संख्या 4017 रकबा 15.5 डिसमिल रैयत दुलारी देवी के नाम, 5 जनवरी 2020 को प्लाट संख्या 4771 रकबा 2.6डिसमिल रैयत महेश कुमार मोदी के नाम  नामांतरण करने का आरोप लगा था जो कि जांच में सही पाया गया।