logo

रांची में बेकाबू कार की चपेट में आए कई लोग, चालक को भीड़ ने धुना

5509news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राजधानी रांची के कोकर इलाके में एक बेकाबू कार ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। कार चला रहे शख्स के साथ हल्की मारपीट की भी खबरें हैं। 

कोकर के डिस्टलरी पुल के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा कोकर स्थित डिस्टलरी पुल के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क में उस वक्त लोग काफी संख्या में मौजूद थे तभी, एक तेज रफ्तार बेकाबू कार कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। लोग जब तक संभल पाते, तब तक काफी सारे लोग इस बेकाबू कार की चपेट में आ गये। 

ये भी पढ़ें....

भीड़ के बीच घुस गई तेज रफ्तार बेकाबू कार
बता दें कि कोकर स्थित डिस्टलरी पुल के पास सब्जियों, मछली और मीट की कई दुकानें हैं। ये काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। शाम और सुबह इस इलाके में ज्यादा भीड़ होती है। शाम को अक्सर यहां जाम की स्थिति बन जाती है।

ये हादसा भी शाम के वक्त हुआ जब यहां लोगों की अच्छी-खासी भीड़ होती है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पुलिस को हादसे की सूचना दी गयी थी।