logo

ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, 4 महीने से नहीं मिला था वेतन

10616news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद : 
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान इन्द्रलाल महतो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में होमगार्ड के साथी जवान वहां पहुंच गए। उनका आरोप है कि भूखे ड्यूटी करने के कारण इन्द्रलाल की मौत हुई है। बीते 4 महीने से अस्पताल प्रबंधक द्वारा मानदेय न मिलने के बावजूद वह रोज काम पर आते थे, जिससे वह काफी तनाव में भी थे। मामले के संबंध में बताया गया कि इन्द्रलाल महतो गुरुवार की रात करीब 10 बजे ड्यूटी में रहे थे। करीब एक घंटे के बाद उसे बेचैनी होने लगी। जब तक अन्य जवान कुछ समझ पाते, तब तक उसका शरीर शांत हो गया। आनन-फानन में साथी जवान उसे चिकित्सकों के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

जवान बोले, अस्पताल ने ली है इंद्रलाल की जान  
इंद्रलाल की मौैत को लेकर साथी होमगार्ड जवानों ने अस्पताव प्रबंधन पर भी आरोप लगाया है। जवानों का कहना है कि बीते चार माह से SNMMCH की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन्द्रलाल अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। जिससे उसके घर में खाने-पीने की दिक्कत आ चुकी थी। इधर सूचना मिलने के बाद झारखण्ड गृह रक्षा मंत्री वाहिनी समादेष्टा तारकेश्वर राम अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।