logo

अगले जन्म मोहे अमिताभ जैसा भाई देना मां ! जबरन UP में सेवा से हटा दिए गए IPS के लिए अविनाश कुमार ने लिखी मार्मिक कविता

6871news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
माँ, अगले जन्म में फिर अमिताभ पैदा करना 
भगवान हर घर में ऐसा ताज पैदा करना 
नभ में सितारों के बीच माँ
अपने इस विलक्षण पुत्र पर नाज़ करना।

यह पंक्तियां उसे मार्मिक कविता की है, जिसे झारखंड सरकार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने अपने फेसबुक वॉल पर मां को समर्पित करते हुए पोस्ट किया है। जिसमें वो चर्चा अपने भाई उत्तर प्रदेश कैडर के सीनियर IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर की करते हैं। जिन्हें सेवा से जबरन रिटायर कर दिया गया। झारखंड कैडर के IAS अविनाश कुमार ने कविता में अमिताभ ठाकुर की खूबियों भी बयान की हैं। माँ से अमिताभ ठाकुर जैसे बेटे को जन्म देने पर गर्व करने की बात कही है।


पढ़िये उस कविता को, जिसे IAS अविनाश कुमार ने अपनी मां और भाई अमिताभ ठाकुर की तस्वीर के साथ पोस्ट किया है 

तुम शर्म मत करना 
ना मर्म ही करना। 
करना ही हो तो 
माँ तुम गर्व करना। 

वह वही है जिसको तुमने जन्म दिया 
वह सही है जिसको तुमने वरण किया। 
वह निस्स्वार्थ है अभी भी 
वह यथार्थ है आपका ही।

गिरेगा नहीं माँ वो
मरेगा नहीं वो।
लड़ेगा ज़रूर माँ वो 
झुकेगा नहीं वो। 

शालीनता उसकी कमजोरी नहीं 
मसखरापन उसका पागलपन नहीं। 
सादगी भी उसकी ग़रीबी नहीं
हंस कर सह लेना उनका बालपन नहीं। 

माँ, अगले जन्म में फिर अमिताभ पैदा करना 
भगवान हर घर में ऐसा ताज पैदा करना। 
नभ में सितारों के बीच माँ
अपने इस विलक्षण पुत्र पर नाज़ करना।