logo

असम में बड़ी हिसंक वारदात! उग्रवादियों ने फायरिंग कर वाहनों में लगाई आग, 5 लोगों की मौत

12186news.jpg

द फॉलोअप टीम, गुवाहाटी: 

असम में एक बड़ी वारदात सामने आई है। उग्रवादियों ने पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। बदमाशों ने फायरिंग भी की। घटना में पांच लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हिंसक वारदात की ये घटना असम के दीयुंगबरा जिले की है। असम पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की तलाश जारी है। 

अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद कम से कम सात ट्रकों में आग लगा दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो अपराधी भाग चुके थे। पुलिस ने मौके से पांच शव बरामद किए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ये शव आग के हवाले किए गए ट्रकों के चालकों के हैं। पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी है। 

असम के दीयुंगबरा जिले की है वारदात
अलग-अलग स्त्रोतों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मामला असम के दीयुंगबरा जिला स्थित दीमा हसाओ इलाके के उमरंसगो-लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास का है। यहां गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने पहले तो जमकर फायरिंग की। फायरिंग के बाद वहां मौजूद सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दीयुंगबरा जिले के पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पुलिस को पांच लाशें मिलीं। 

अपराधियों की तलाश में जुटी असम पुलिस
असम पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर आशंका व्यक्त की है कि वारदात के पीछे डीएनएलए के उग्रवादियों का हाथ हो सकता है। दीयुंगबरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असम राइफल्स की सहायता से इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने कहा कि अपराधियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।