logo

दूल्हे के मनचले भाई और दोस्तों ने की ऐसी हरकत कि दुल्हन ने स्टेज पर ही किया......

9084news.jpg
द फॉलोअप टीम, नालंदा:
चंडी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बराती पक्ष के मनचलों ने दुल्हन के साथ अपनी पसंद की स्टाइल में फोटो खिंचवाना चाहा। इस बात का दुल्हन पक्ष के लोगो ने विरोध किया तो बारातियों ने जमकर मारपीट की। दरअसल नूरसराय थाना क्षेत्र के दह गांव निवासी दीपक कुमार की बारात नवादा आई थी। ग्रामीणों के अनुसार वरमाला के समय दूल्हे का बड़ा भाई व दोस्त समेत अन्य संबंधी दुल्हन संग फोटो खिंचाना चाह रहे थे लेकिन वह मर्यादा भूल गए। दूल्हे के बड़े भाई ने दुल्हन का हाथ अपने हाथ में लेकर फोटो शूट कराना चाहा, जिसका दुल्हन ने विरोध किया। लड़की बोली कि शादी के पहले ये लक्षण है तो ससुराल में न जाने कैसा व्यवहार होगा। इसी बात को लेकर वरमाला स्टेज पर ही विवाद छिड़ गया। दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन की मां, भाई एवं बहनोई की पिटाई कर दी। इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। लड़का पक्ष गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लड़की वालों ने मना कर दिया। जिसके बाद दूल्हे को कुंवारा ही लौटना पड़ा। 

जब्त कर लिए गए वाहन
लड़की पक्ष के लोग दहेज में दिये गये सभी रुपये और सामान की मांग करने लगे। जिसके बाद दूल्हा सहित बारात के लोगों ने एक किलोमीटर दूर रुखाई रेलवे हाल्ट पर भागकर शरण ली। दहेज वापसी न होने पर लड़की वालों ने बारात में आई एक कार एवं दो बाइक जब्त कर ली। जिसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी। थानाध्यक्ष रितुराज पहुंचे और कहा कि जबरन बारात वाहन को रोके रखने की शिकायत मिली है। इस मामले में हुए विवाद को पुलिस सुलझाने के प्रयास में है।