logo

पलामू में उग्रवादी संगठन ने की पोस्टरबाजी, लोगों से भर्ती होने की अपील

15612news.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामू: 

पलामू जिला में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है। मिली जानकारी के मुताबिक पलामू जिला के अति नक्सल प्रभावित इलाका मनातू थानाक्षेत्र अंतर्गत चक में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है। बता दें कि पीएलजीए नाम के उग्रवादी संगठन ने ये पोस्टर चस्पा किए हैं। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को भर्ती केंद्र बताया है। 

युवाओं से संगठन में भर्ती होने की अपील
गौरतलब है कि माओवादी जनमुक्ति छापेमारी सेना (PLGA) ने ये पोस्टबाजी की है। माओवादियों ने पोस्टर चक्के बाजार इलाके में चिपकाया है। कई अन्य स्थानों पर भी पोस्ट फेंका गया है। पोस्टर के माध्यम से माओवादियो ने युवाओं से पीएलजीए में भर्ती होने की अपील की है। लिखा है कि पीएलजीओ में भर्ती होने के लिए लोग स्कूल भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र में अपना आवेदन जमा करें। संघर्ष में भागीदार बनें। 

पोस्टरबाजी मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इसकी सूचना पुलिस की दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर्स को अपने कब्जे में लिया। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। गौरतलब है कि जिस स्थान पर पोस्टर चस्पा किया गया है उस जगह से कैंप की दूरी महज 1 किमी है। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। पता लगाने का प्रयास किाय जा रहा है कि ये किसकी हरकत है।