logo

महामारी के बीच 'गौतम अडाणी' बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, नेटवर्थ में आया भारी उछाल

8727news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 
कोरोना महामारी की वजह से सुस्त पड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था के बीच उद्योगपति गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। गौतम अडाणी ने चीन के उद्योगपति झोंग शानशान को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलु बाजार में तेजी से अडाणी की कंपनियों को काफी फायदा मिला है। 

घरेलु बाजार में उछाल का अडाणी को मिला फायदा
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 66.5 अरब डॉलर है। झांग शानशान की संपत्ति 63.6 अरब डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी के नेटवर्थ में कुल 2.74 अरब डॉलर का उछाल आया है। बीते सोमवार को उनकी नेटवर्थ 3.31 अरब डॉलर यानी 24233 करोड़ रुपये बढ़ी। पिछले 2 दिनों में अडाणी का नेटवर्थ 6.05 तक बढ़ी है। 

गौतम अडाणी विश्व के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति
रिपोर्ट के मुताबिक 66.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौतम अडाणी की छह कंपनिया शेयर बाजार में लिस्टेड है। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल जन लिमिटेड, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडाणी ग्रीन एनर्जी नाम की कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है। 

जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं
इस वक्त एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रैंकिंग के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस हैं। दूसरे स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं। तीसरे स्थान पर बर्नाड अनॉल्ट, चौथे स्थान पर बिल गेट्स और पांचवें स्थान पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुगरबर्ग हैं। ये रैंकिंग हर वर्ष जारी किया जाता है।