logo

कुरवा में बिजली समस्या से अवगत हुए इरफ़ान अंसारी, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान 

13848news.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ा:

कुरवा, कर्माटांड़ प्रखंड में बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। लोग काफी आक्रोशित हैं। इस मौके पर ग्रामीण विधायक इरफ़ान अंसारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर विधायक पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने भी विधायक इरफान अंसारी को लिखित आवेदन सौंपा।

11 हजार वोल्ट का तार गिरा था
बता दें कि 2 दिन पहले खुदवा में 11 हजार वोल्ट की  एलटी तार गिर गई थी जिससे बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। ग्रामीणों ने समय रहते उस तार को देख लिया और सबको आगाह कर दिया। तार गिरने वाली बात को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे।

इरफ़ान अंसारी ने सुनी समस्या 
विधायक इरफान अंसारी कुरवा ग्राम पहुंचे और सभी ग्रामीणों के साथ आम बैठक किया।  उन्होंने कहा कि कुरवा की भाईचारे की नियत देख यहां पर आने से गजब का उत्साहित हो जाता हूं। उन्होंने मौके पर बिजली विभाग के सेक्रेटरी और एमडी से फोन पर बात करके ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। सोमवार को विधायक इरफान अंसारी को फिर बुलाया गया है वहां पर लिखित समस्या सेक्रेटरी को दी जाएगी और जल्द से जल्द पूरा पुराना तार बदला जाएगा।