logo

ATM : SBI के एटीएम से पैसे निकालने  के लिए OTP  डालना जरूरी, ये होंगे नियम 

3da54364-3b73-4a55-bc02-63fad87fb599.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर यह खबर आपके लिए है, क्योंकि इसके एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है। एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह बदलाव किया है। अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो OTP डालना जरुरी होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल पाएंगे।

 जानिए डिटेल 

SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

यह ओटीपी 4 अंकों का होगी जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।