logo

जानिए कम यात्री होने के कारण किन दो मुख्य ट्रेनों का परिचालन हुआ बंद

8645news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) और ट्रेनों में कम यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने दो मुख्य पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया है। ट्रेन संख्या 58033 और ट्रेन संख्या 58034 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर और 68041 और 68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। 

हालात सामान्य होने पर होगा परिचालन
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह(Health Safety Week) के कारण यात्री कम सफर कर रहे हैं। इस वजह से दो ट्रेनों का परिचालन 21 मई के बाद नहीं होगा। हालात सामान्य हो जाने पर दोबारा इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। फिलहाल ट्रेन अगले आदेश तक निलंबित रहेगी। 

यात्री कम होने के कारण हुआ परिचालन बंद 
बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। इस मिनी लॉकडाउन के कारण यात्री नहीं के बराबर यात्रा कर रहे हैं। जरूरी यात्राएं करने के लिए ही यात्री निकल रहे हैं। मगर लोकल स्तर पर यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने दो मुख्य पैसेंजर ट्रेनों का फिलहाल परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन 21 मई के बाद नहीं होगा।