logo

अभ्यर्थी कल निकालेंगे JPSC की शव यात्रा,  हरमू मुक्ति धाम में होगा अंतिम संस्कार

16279news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
जेपीएससी में हुई कथित गड़बड़ी को लेकर राजभवन के सामने 50वें दिन भी आंदोलन जारी है। छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा है सत्ता में बैठकर जेपीएससी के रखवालों ने ही जेपीएससी को मार दिया। कल जेपीएससी की आत्मा की शांति के लिए राजभवन से हरमू मुक्ति धाम तक शव यात्रा निकालकर हरमू नदी में अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा। 

जेपीएससी की सीटें बेचने का आरोप
प्रदशर्नकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री जेपीएससी आंदोलन को भाजपा प्रायोजित, बाहरी, भाड़े वाले, बोलकर तो झूठा मुकदमा करके, कभी बेगुनाह छात्रों पर लाठीचार्ज करके तो कभी झूठा मुकदमा करके आंदोलन को कमजोर करके जेपीएससी के सभी सीटों को बेचना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। 

आंदोलन को तोड़ने की कोशिश 
छात्रों ने कहा कि जेपीएससी सही है तो परीक्षाफल के 50 दिन बीतने के बावजूद पब्लिक डोमेन में ओ एम आर अपलोड क्यों नहीं किया जा रहा है। अगर सरकार सही है तो फिर जेपीएससी पर जांच कराकर करवाई क्यों नहीं कर रही है। सरकार जेपीएससी पर कार्रवाई करने के बजाय जाति, धर्म, बाहरी भीतरी का कार्ड खेल रही है। 2 वर्षो तक एक स्थानीय नीति नहीं बना सके और बाहरी भीतरी जाति धर्म का कार्ड खेल रहें है।