logo

जेपीएससी ने प्रीलिम्स परिक्षा का रिजल्ट घोषित किया, कुल 4293 उम्मीदवार का मुख्य परीक्षा के लिए चयन

14466news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची

हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं  प्रीलिम्स परिक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।  झारखंड लोक सेवा आयोग  ने सोमवार को ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया। अभ्यर्थी जेपीएससी के  आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। जेपीएससी प्रीलिम्सा का आयोजन 19 सितंबर को हुआ था। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 4293 है। ये उम्मीदवार  सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे । 


किस कैटेगरी से कितने अभ्यर्थी 


 बता दें कि रिजल्ट में  सामान्य जाति के  कुल 1897 उम्मीदवारो का चयन हुआ है।  ST में 1057, SC में 389, EWS में 305, EBC में 401 और BC-2 में 244 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं ।जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 65 से 67 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पूरे राज्य में  कुल 1102 परीक्षा केंद्रों में 3 लाख 69 हजार 327 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे, लेकिन परीक्षा में करीब 2 लाख 47 हजार अभ्यर्थी ही शामिल हुए। बता दें कि कुल 252 पदों के लिए अभ्यर्थियों के बीच यह जंग छिड़ी है।

 


सबको मिलें है 8 नंबर
बता दें कि आयोग ने गत 8 अक्तूबर को संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया था. इसमें आयोग ने पेपर वन में पूछे गए चार सवाल के सभी विकल्प को गलत मानते हुए सभी अभ्यर्थ‍ियों को प्रत्येक सवाल के दो अंक यानी कुल आठ अंक देने का निर्णय लिया गया।