logo

जेपीएससी : JPSC मामले में 25 जनवरी को होगा फैसला, कोर्ट ने फैसला  रखा सुरक्षित

cb546991-4e00-499e-aeb3-8f18336d6e72.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर झारखंड में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी को होनी है। यानि 25 जनवरी को कोर्ट फैसला सुनाएगी। बता दें कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ है कि कोरोना काल की वजह से परीक्षा होगी या नहीं लेकिन कल आयोग ने इस बाबत यह स्पष्ट कर दिया है कि 18 जनवरी से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं।


28 से 30 जनवरी से परीक्षा 
एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी आयोग ने जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा आगामी 28 से 30 जनवरी रांची के विभिन्न सेटरों में आयोजित होगी। आयोग नं प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे पहली पाली और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे दूसरी पाली की परीक्षा होगी। 29 जनवरी को प्रश्नपत्र 3 और 4 और 30 जनवरी को प्रश्न पत्र 5 और 6 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।