द फॉलोअप टीम, दिल्लीः
तीनों कृषि कानूनों की वापसी से अभीनेत्री कंगना रनौत काफी नाराज हो गयीं हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से निराश हैं। उन्होंने इसे दुखद और शर्मनाक कहा कि सरकार का ये फैसला अनुचित है। कंगना ने एक व्यक्ति का ट्वीट साझा करते हुए लिखा, “दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया है, तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे."
दूसरे पोस्ट में इंदिरा गांधी की तस्वीर
एक और पोस्ट में उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक तस्वीर साझा की और लिखा, "जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लाठ (बेंत) ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है। जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी" गौरतलब है कि आज इंदिरा गांधी जी की 104वीं जयंती है।
क्या हैं बाकि अभिनेत्रियों के रिएक्शन
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, 'इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.' ऋचा चढड्ढा ने लिखा, जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है। सोनू सूद ने लिखा किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। बता दें कि कंगना हमेशा से ही कृषि कानून के समर्थन में थीं, आज जब तीनों कानून वापस ले लिए गयें हैं तो वह नाराज हो गयीं है, इनदिनों वह सोशल मीडिया पर अपने आजादी वाले बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं।
तीन कृषि कानून को मैं समझा नहीं सका
आज के अपने संबोधन में पीएम ने क्षमा शब्द का उपयोग किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि तीन कृषि कानून को मैं समझा नहीं सका। इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने का फैसला लिया है। जहां एक ओर राजनीतिक विशेषज्ञ इसे मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं। तो वहीं विपक्ष फैसले वापस लेने को बैकफुट वाला कदम बता रही है। जानकारों की मानें तो पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून पर फैसला लेकर एक तीर से कई निशाने साधे हैं।