द फॉलोअप टीम, शिमला:
हिमाचल में पहली बार किंग कोबरा की साइटिंग की तस्वीर को साझा करते हुए सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आजकल सिरमौर में किंग कोबरा देखे जाने को लेकर एक वीडियो वायरल है। उनसे कई लोग उस सांप के बारे में पूछ रहे हैं। वीडियो की सत्यता और सांप की पहचान के बारे में उनसे पूछा है। वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो देखा। जिसमें एक बहुत लंबा,विशाल सांप मिट्टी की खंडनुमा भूतल पृष्ठ से किसी पहाड़ी में धीरे-धीरे चढ़ रहा है। सांप का रंग भूरे मिट्टी की कलर का और उस पर उजली धारियां भी बनी हुई है। उन्होंने सांप की फोटो भी पोस्ट की है।
पहली बार किंग कोबरा दिखना आश्चर्य नहीं
उन्होंने लिखा हिमाचल प्रदेश में पहली बार किंग कोबरा दिखने पर वन विभाग एवं मीडिया काफी उत्साहित हैं। यह क्षेत्र हिमाचल का यह दक्षिणी जिला बिल्कुल उत्तरांचल से सटा है। यहाँ पर पर्याप्त संख्या में किंग कोबरा है। अब लोगों ने इसे पहली बार देखा यह अलग बात है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। शिवालिक की श्रेणियों में किंग कोबरा का मिलना आम बात है। उनका कहना है कि अभी भी बहुत से इलाके हैं, जहां मनुष्य की आवाजाही नहीं। इसलिए लोग नहीं देख पाते हैं। यह आश्चर्य तब होता जब आश्चर्य 2500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर मिलता क्योंकि अभी तक 2400 मीटर से ऊपर किंग कोबरा नहीं मिला है। उन्होंने आगे लिखा कि किंग कोबरा बड़ा भव्य और अनूठा सांप है। 19 फीट तक लंबाई वाला यह दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है।
भूरे रंग का कोबरा
सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक उस वीडियो के बारे में कहा कि वह किंग कोबरा ही है। लोग इसलिए इतनी चर्चा कर रहे है क्योंकि आमतौर पर किंग कोबरा काले रंग का होता है। लेकिन परिवेश के अनुसार इस सांप के रंग में थोड़ा अंतर है। यह किंग कोबरा वहां की मिट्टी के अनुसार धूसर रंग का है। इसके एक दंश में निकले जहर से 20 लोगों की जान जा सकती है।