logo

Naxal Attack: जानिये बीजापुर हमले के 50 लाख इनामी Master Mind के बारे में

7130news.jpg
द फॉलोअप टीम, रायपुर:
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कल शाम हुई नक्सली मुठभेड़ की खबर की अपडेट जैसे-जैसे सामने आ रही है, उसके दृश्य बहुत ही भयावह हैं। द फॉलोअप लगातार नजर बनाए हुए है। पहली खबर कल ही दी, BREAKING: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भीषण नक्सली हमला, 5 जवान शहीद कई घायल। अभी  कुछ देर पहले बताया NAXAL ATTACK: छत्तीसगढ़ में अबतक 24 जवान शहीद, SEARCH OPERATION जारी। बस्त़र के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र महापात्र के मुताबिक मोस्ट वांटेड हिडमा के बारे में सूचना मिल थी कि वो तर्रेम इलाके में है। सुकमा-बीजापुर से करीब 400 की संख्या में डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों को शुक्रवार को रवाना किया गया था। गहन तलाश के बावजूद रात हिड़मा का पता नहीं चला, तो दूसरे दिन शनिवार को जूनागढ़ गांव के पास नक्ससलियों को घेर लिया गया। उसके बाद करीब 4 घंटे चली मुठभेड़ चली।


 
मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा की ही तलाश में गई थी पुलिस
बकौल धर्मेन्द्र महापात्र इस नक्सली हमले का मास्टर माइंड मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिड़मा ही है। जिसपर छतीसगढ़ पुलिस ने 50 लाख का इनाम रखा है। 1.4 करोड़ का इनामी वांटेड माओवादी नेता रमन्ना की मौत के बाद हिड़मा पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति ने हिडमा को स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेसी) का प्रमुख बनाया है। सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों की योजना बनाना और उसे अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेओदारी उसकी ही है। 

अब तक के बड़े हमले
06 अप्रैल 2010 में ताड़मेटला हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत।
25 मई 2013 झीरम घाटी हमले में 30 से अधिक कांग्रेसी व जवान शहीद ।
11 मार्च 2014 को टहकवाड़ा हमले में 15 जवान शहीद।
12 अप्रैल 2015 को दरभा में यदे एम्बुलेंस। 5 जवानों सहित ड्राइवर व एएमटी शहीद।
मार्च 2017 में भेज्जी हमले में 11 सीआरपीएफ जवान शहीद।
06 मई 2017 को सुकमा के कसालपाड़ में किया घात लगाकर हमला जिसमें 14 जवान शहीद।
25 अप्रैल 2017 को सुकमा के बुरकापाल बेस केम्प के समीप किये नक्सली हमले में 32 सीआरपीएफ जवान शहीद।
21 मार्च 2020 को सुकमा के मिनपा हमले में 17 जवानों की शहादत।