द फॉलोअप टीम, धनबाद:
जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश और वज्रपात लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बाघमारा प्रखंड (Baghmara Block) के भाटडीह ओपी क्षेत्र (Bhatdih OP Area) के कदमटांड की है। मृतक दामो देशवाली दिहाड़ी मजदूर था। वह काम करने गया हुआ था। इस दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घर से खाना खाने के बाद वह काम पर निकला था अचानक से तेज बारिश होने लगी।
तेज गर्जना के साथ गिरी बिजली
बताया जा रहा है की जैसे ही मृतक घर से काम के लिए निकला वैसे ही तेज गर्जन के साथ आसमान में बिजली कड़की और उसके ऊपर आ गिरी। इसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गाओं में मातम का माहौल है।