logo

प्रथम चरण के चुनाव के लिए राजद के संभावित उम्मीदवारों की सूची को फाइनल टच देंगे लालू

1551news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की व्यस्तता इन दिनों बढ़ गई है। सजायाफ्ता बंदी होने के बावजूद लालू प्रसाद राजद की स्टीयरिंग मजबूती से पकड़े हुए हैं, ताकि पार्टी बेपटरी न हो। 

लालू से मिलने की इजाजत नहीं मिली
सूचना मिली है कि तेजस्वी यादव बुधवार को अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने आएंगे ताकि प्रथम चरण के लिए राजद प्रत्याशियों की सूची पर मुहर लग सके. इससे पूर्व मंगलवार को बिहार के बहादुरपुर से विधायक और लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव रांची पहुंचे। उन्होंने लालू प्रसाद से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद भोला यादव ने एक बंद लिफाफा लालू प्रसाद तक भिजवा दिया संभवत: उस लिफाफे में राजद के संभावित प्रत्याशियों की सूची है, जिनके नामों पर विचार के लिए ही उन्होंने इसे लालू प्रसाद के पास भिजवाया है। 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी होगी। प्रथम चरण में कुल 71 सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें आठ अक्टूबर तक नामाकंन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।