logo

आर्यन खान को किडनैप कर फिरौती वसूलने की साजिश रची गई थी, नवाब मलिक का नया आरोप

14643news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

आर्यन खान ड्रग्स केस में रोज नई परतें खुल रही है। मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है। अब खबर मिली है कि एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़ ने बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गौरतलब है कि नवाब मलिक बीते काफी दिनों से समीर वानखेड़े के खिलाफ हमलावर हैं। 

समीर वानखेड़े पर लगाये कई गंभीर आरोप
इससे पहले नवाब मलिक ने रविवार को मामले में प्रेस कांफ्रेंस की और समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाये। नवाब मलिक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मोहित कंबोज और समीर वानखेड़े की मुलाकात सात अक्टूबर को ओशिवारा कब्रिस्तान के बाहर हुई थी। नवाब मलिक ने दावा किया कि इस मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े घबरा गये थे और पुलिस में शिकायत की थी कि उनका पीछा किया जा रहा है। नवाब मलिक ने आगे कहा कि समीर वानखेड़े भाग्यशाली थे कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था और हमें फीड नहीं मिली। 

आर्यन खान के अपहरण और फिरौती की साजिश
नवाब मलिक ने आगे कहा कि आर्यन खान ने क्रूज पार्टी का टिकट नहीं खरीद था। प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला ही उन्हें यहां लाये थे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि ये पूरा मामला दरअसल अपहरण और फिरौती का है। नवाब मलिक ने दावा किया कि मोहित कंबोज अपहरण और फिरौती मामले में  मास्टरमाइंड समीर वानखेड़े का पार्टनर है। नवाब मलिक ने ये भी दावा किया कि वे आरोपों के पीछे सबूत भी दे सकते हैं। 

नवाब मलिक ने एनसीबी की कार्यशैली को घेरा
नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी को मामले में एक पेपल रोल मिला था जो किसी फैशन टीवी ब्रांड का था। एनसीबी ने उसे जब्त किया और कहा कि उस रोल का इस्तेमाल ड्रग्स के सेवन में किया जा रहा था। नवाब मलिक ने सवालिया लहजे में कहा कि यदि ऐसा था तो मालिक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड का मालिक काशिफ खान है। वो वानखेड़े का साथी है और पार्टी में उस वक्त मौजूद था। सबकी मिलीभगत है। 

उड़ता पंजाब के बाद उड़ता महाराष्ट्र हो जाता
नवाब मलिक ने कहा कि काशिफ खान ने हमारे मंत्री असलम शेख को भी पार्टी में आने के लिए मजबूर किया। हमारी सरकार के अलग-अलग मंत्रियों के बच्चों को भी पार्टी में ले जाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि असलम शेख इसमें कामयाब हो गया होता तो उड़ता पंजाब के बाद उड़ता महाराष्ट्र जैसी घटना हो जाती। नवाब मलिक ने कहा कि विजय पगारे ने मुझे बताया कि वो पिछले सात महीने से ललित होटल में रह रहे थे। मनीष, विलास भानुशाली और सैम डिसूजा वहां आते-जाते थे। वहां लड़कियां भी आती थी और नशा होता था।