द फॉलोअप टीम, रांची
दिवाली आते ही पूरा देश त्योहारों के रंग में रंग जाता है। अपने घरों से दूर रह रहे लाखों लोग दिवाली और छठ के मौके पर अपने परिवार एवं शहर जाने को निकलते हैं, पर इस बार कोरोना काल के कारण त्योहारों पर इसका असर दिख रहा है। दिवाली और महापर्व छठ को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश के साथ यात्रा के लिए सबसे बड़ा कदम उठाया है। इंडिया रेलवे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी ट्रेनें चला रहा है। ट्रेनों की लिस्ट पहले जारी कर दी गयी थी और अब रिजर्वेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।
कैसे कराएं रिजर्वेशन
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस बार सीट बुक करके ही आप यात्रा कर सकते हैं। गत सालों की तरह ना ही ट्रेन चल रही है और ना ही कोरोना के मद्देनजर अभी भी उन्हें चलाए जाने की अनुमति मिली है। जारी दिशा निर्देश के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सीट बुक नहीं करा सके हैं तो वह स्पेशल ट्रेन के रूटों पर पड़ने वाले स्टेशनों से रिजर्वेशन की जानकारी ले सकते हैं। कोरोना के कारण इस बार ट्रेन कम चलाई जाएंगी लेकिन भीड़ हर बार की तरह इस बार भी अधिक होने के कारण रेलवे कई प्रकार की रियायतें दे रहा है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति के पास वैध आरक्षण है वहीं इन ट्रेनों से यात्रा कर सकते हैं।
यात्रियों की मांग पर चलाए जाएंगे 46 विशेष ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के मद्देनजर त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 46 विशेष ट्रेनें चलाने की बात कही है। इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए, रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अंतिम मिनट के सामान्य टिकट-धारकों को ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दीवाली और छठ पूजा के लिए त्योहार विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी। मतलब साफ है कि बिना आरक्षण यात्री यात्रा नहीं कर सकते हैं। हालांकि यह पहले भी था लेकिन वेटिंग यात्री तब यात्रा कर लेते। रेलवे ने साफ कर दिया है कि आरक्षण में जो वेटिंग लिस्ट में होंगे वे यात्रा नहीं कर पाएंगे।
आनंद नगर होकर गोरखपुर जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन तीन फेरे के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन आनंद नगर होकर गोरखपुर जाएगी। ट्रेन नंबर 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 12 से 26 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन शाम 5.28 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 1.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव
ट्रेन का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, झांसी, ऊरई , कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ , बाराबंकी, जरवलरोड , करनैलगंज , गोंडा, बलरामपुर, झारखंडी, तुलसीपुर, बढ़नी, नौगढ़ , आनन्दनगर से 00.10 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि वापसी में 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 14 से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 5रू30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2रू20 बजे चलकर अगले शाम चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुॅचेगी। एलएचबी बोगियों वाली इस ट्रेन में सेकेंड सीटिंग क्लास की तीन, स्लीपर की 12, एसी थर्ड की चार और एसी सेकंड की एक बोगियां होंगी।
बिहार के लिए और चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे बिहार के लिए और स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 04462 पूजा स्पेशल 12 नवंबर को आनंद विहार से रात 8.20 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली के रास्ते सुबह 5.15 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर शाम छह बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04461 पूजा स्पेशल 13 नवंबर को दरभंगा से रात नौ बजे चलकर अगले दिन सुबह 9.40 लखनऊ पहुंचकर आनन्द विहार शाम 7.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन 04156 पूजा स्पेशल 11 नवंबर को कानपुर सेन्ट्रल से सुबह पांच बजे चलकर 6.35 बजे लखनऊ होकर गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होकर शाम 6.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें.......
पटना के लिए चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
बिहार की राजधानी पटना धनबाद और रांची से पटना के लिए 10 नवंबर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई। गाड़ियों में गंगा- दामोदर एक्सप्रेस धनबाद और रांची से पटना के लिए चलेगी।