logo

मेयर और डिप्टी ने किया नयी योजनाओ का शिलान्यास, काफी लम्बे समय था इन्तजार

6117news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने वार्ड-एक और सड़क-नाली से संबंधित तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। जस्टिस तपन सेन आवास गली और कांके रोड में 44.93 लाख और वार्ड दो में जेपी मार्ग से मिसिर गोंदा शिव मंदिर होते हुए पहाड़ कोचा तक 1,39,51,150 रुपये की लागत से सड़क-नाली का निर्माण होगा। वार्ड-दो दुलिया डहर एदलहातु से आगे जाने वाले सड़क के अंत तक 42.21 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा। मेयर  ने कहा कि इन योजनाओं को 14वें वित्त आयोग से आवंटित राशि से पूरी होगी। राज्य की पूर्व रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही 14वें वित्त आयोग से रांची नगर निगम को राशि उपलब्ध कराई गई थी। 

नगर विकास विभाग फंड को कर रहा अनदेखी 
मेयर ने कहा कि इन वार्डों की जनता काफी समय से सड़क और नाली का इंतज़ार कर रही थी। कोरोना काल की वजह से इन योजनाओं को शुरू करने में देरी हुई। रांची नगर निगम क्षेत्र को व्यवस्थित और संतुलित रखने की आवश्यकता है। राज्य सरकार से विकास कार्यों के लिए फंड की मांग की जा रही है।  लेकिन नगर विकास विभाग की ओर से अनदेखी की जा रही है। राज्य सरकार के माध्यम से पहली बार चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, टाउन प्लानर और उप नगर आयुक्त की नियुक्ति जेपीएससी से होने जा रही है।