logo

डॉ. रामेश्वर उरांव ने किया धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण, कहा- गरीबों का दर्द समझती है सरकार

14607news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

रांची के बरियातू स्थित सरहुल नगर में राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने झारखंड सरकार की महात्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत स्थानीय राशन कार्ड धारकों के बीच धोती-साड़ी और लुंगी का वितरण किया। यहां लाभुकों के बीच महज 10 रुपये में साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण किया गया। 

10 रुपये में मिलेगी साड़ी-धोती लुंगी
कार्यक्रम में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि योजना के तहत 10 रुपये में एक साड़ी और एक लुंगी या धोती मिलेगी। पीडीएस की दुकान से इसे दिया जाएगा। साल में 2 बार कार्डधारी इसका लाभ उठा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। हम उन तक अनाज पहुंचा रहे हैं पर उनके शरीर पर कपड़े नहीं है। 

सरकार समझती है गरीबों का दर्द
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों का दुख दर्द समझती है। यही वजह है कि इस योजना की शुरुआत की गई है। अभी इस योजना में 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। पूरे राज्य में एक साथ 57 लाख बीपीएल परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित प्रियदर्शी उरांव,संजय दुबे,वार्ड पार्षद अशोक यादव,सुशील कुमार,आदि मौजूद थे।