logo

डॉ. इरफान अंसारी ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, बाबा मंदिर खोलने को लेकर जताया आभार

12843news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

जामताड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। डॉ. अंसारी ने देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर को खोलने का निर्णय लेलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सदन में उन्होंने लगातार मंदिर खोलने के लेकर आवाज उठाई। मुख्यमंत्री ने भी पंडा समाज, व्यवसायी और कारोबारियों को ध्यान में रखते हुए मंदिर खोलने का निर्णय लिया। ये स्वागतयोग्य कदम है। 

कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुलेगा मंदिर
विधायक डॉ. अंसारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर को खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है। इस कदम का मैं स्वागत करता हूं। डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि पूरे कोरोना काल में कोविड प्रबंधन को लेकर झारखंड को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अव्वल बनाया। दवाइयों से लोगों की जान बचाई। अब मंदिर-मस्जिद खोलने का फैसला किया है। लोगों को दुआ की भी जरूरत थी। निश्चित रूप से दुआ सीएम को भी मिलेगी। 

लंबे समय से जारी थी मंदिर खोलने की मांग
डॉ. इरफान अंसारी के अलावा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, विधायक राजेश कच्छप और विधायक ममता देवी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। गौरतलब है कि देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ सहित प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। देवघर के पंडा समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में मुलाकात भी की थी। देवघर के विधायक नारायण दास ने भी विधानसभा सत्र के दौरान इस मांग को लेकर धरना दिया था।