logo

जामताड़ा: बिजली मिस्त्री गोपाल मलिक की मौत, डॉ. इरफान अंसारी ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

8938news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी मंगलवार को रजामडीह गांव पहुंचे। यहां बिजली मिस्त्री 30 वर्षीय गोपाल मलिक की मौत हो गई थी। विधायक डॉ. इरफान अंसारी गोपाल मलिक की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। डॉ. अंसारी ने गोपाल मलिक की अर्थी को कंधा भी दिया। गोपाल मलिक की मौत पर विधायक डॉ. इरफान अंसारी काफी दुखी नजर आए। उन्होंने गोपाल मलिक के इलाज का खर्च उठाया था। 

दिमाग में कीड़ा घुसने से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बिजली मिस्त्री, 30 वर्षीय गोपाल मलिक रात को अपने घर में सो रहा था। उसी वक्त उसके कान के जरिए कीड़ा घुसकर दिमाग में चला गया। इसकी वजह से गोपाल मलिक को ब्रेन हेमरेज हो गया। गोपाल को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। यहीं इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई। परिवार में अब बूढ़े मां-बाप, पत्नी, बेटा और बेटी रह गए हैं। वो परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। 

डॉ. अंसारी करेंगे परिवार की मदद!
गोपाल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए डॉ. इरफान अंसारी काफी भावुक नजर आए। उन्होंने बताया कि गोपाल की जिंदगी बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया। धनबाद से लेकर रांची तक में इलाज की व्यवस्था की गई। डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं दिवंगत गोपाल मलिक के परिवार को गोद ले रहा है। परिवार की सहायता के लिए जो बन पड़ेगा मैं करूंगा। उन्होंने परिवार को तत्काल नगद राशि भी दी। डॉ. अंसारी ने गोपाल मलिक के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।