द फॉलोअप टीम, रांची:
राजधानी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हालांकि ये हमला असली नहीं था। ये ट्रेनिग का मॉक ड्रिल था।यह सही में आतंकी हमला नहीं हुआ था। ये मॉक ड्रिल में झारखण्ड एटीएस ( आतंकवाद निरोधक दस्ता) की टीम को एनएसजी की टीम ट्रेनिंग दे रही है।इसी दौरान शनिवार की रात यह खबर फैली कि धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। एनएसजी के कंमाडो की टीम के साथ झारखण्ड एटीएस ने सीखा कि अगर स्टेडियम में आतंकवादी हमला या फिर किसी दूसरे तरह का हमला हो जाए तो आतंकवादियों या फिर दूसरे उपद्रवियों से कैसे निपटा जाए।
50 से अधिक जवानों ने इस ड्रिल में भाग लिया
जानकारी के अनुसार अचानक खबर फैली की धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में आतंकवादियों ने हमला कर दिया है, जिसके बाद आनन-फानन में झारखण्ड एटीएस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ लिया। सात आतंकियों के स्टेडियम में घुसने की सूचना दी गई थी।जिन्हें एटीएस और एनएसजी कमांडो ने पकड़ लिया। ये एक मॉक ड्रिल था ताकि झारखण्ड एटीएस की टीम अपने आपको उसका काबिल बना सके कि किसी भी आतंकी हमले से निपट सके। झारखण्ड एटीएस के एसपी के साथ लगभग 50 से अधिक जवानों ने इस ड्रिल में भाग लिया था।