logo

अल्‍पसंख्‍यंकों से संबंधित मुद्दों को बजट सत्र में रखेंगे मंत्री हफीजुल हसन

5648news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 
अल्पसंख्यक कल्याेण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा है कि वो राज्य में बुनकर आयोग और मदरसा बोर्ड के गठन समेत अल्पसंख्यकों से संबंधित मुद्दों को को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में रखेंगे। उन्होंने यह बातें उनसे मिलने गए मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल से कही है। साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा 
राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से उनके आवास पर मिला और अल्पसंख्यकों से संबंधित 17 सूत्री मांगपत्र सौंपा। जिसमें राज्य में बुनकर आयोग, उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड के गठन करने, राज्य में मॉब लिंचिंग के खिलाफ क़ानून बनाने और 15 सूत्री प्रोग्राम समिति का समेत कई मांगें शामिल हैं।



प्रतिनिधिमंडल में रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, प्रधान महासचिव मुख्तार अंसारी,  उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, मौलाना अनवारुल हक़, जाकिर हुसैन, अब्दुल्लाह हबीब, मोहम्मद फिरोज आलम,  महासचिव सह प्रवक्ता ज़फ़र इमाम अंसारी और कोषाध्यक्ष अख्तर हुसैन शामिल थे।