logo

झारखंंड, बंगाल, बिहार और गुजरात का मोस्ट वांटेड चंदन एमपी से गिरफ्तार

6244news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
अपराध करने वाला हमेशा सोचता है कि उसकी चतुराई की ताकत उसका बाल बांका नहीं कर सकती। लेकिन पुलिस अगर चाह ले तो उसे आखिर ढूंढ ही लेती है। झारखण्ड, बंगाल, बिहार और गुजरात पुलिस को काफी दिनों से एक ऐसे अपराधी की तलाश थी, जो इन राज्योंण में कई अपहरण की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आखिर पश्चिेम बंगाल की पुलिस ने उस मोस्टो वांटेड अपराधी चन्दन सोनार को एमपी के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है। वह 10 साल से सिंगरौली में अपना नाम बदलकर रह रहा था। उसने अपना नाम चंद्रमोहन रख लिया था। पश्चिम बंगाल के बर्धमान पुलिस ने एक राजनेता के अपहरण मामले में चंदन सोनार को गिरफ्तार किया है। चंदन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।

सिंगरौली में होटल संचालक था है चंदन 
चंदन सोनार सिंगरौली में होटल जीपी पैलेस का संचालन कर रहा था। वेस्ट बंगाल की क्राइम ब्रांच सिंगरौली पहुंची और होटल संचालक चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया। कॉलेज के समय से ही चन्दन ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। वह बिहार, झारखण्ड गुजरात,बंगाल उत्तर प्रदेश सहित कई प्रांतों में अपहरण के बड़े वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलता था। विभिन्न प्रांतों में चंदन के ऊपर लाखों रुपये का इनाम घोषित है, वहीं दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैंं।