logo

पारा शिक्षकों का 5 दिवसीय आंदोलन शुरू, स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर निकाली रैली

6405news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची : 
झारखंड के पारा शिक्षकों ने स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर पांच दिवसीय आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन में 65 हजार पारा शिक्षक चरणबद्ध तरीके से शामिल होंगे। सोमवार को पांच जिले के पारा शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली।
प्रदर्शनकारी पारा शिक्षक पहले ही दिन विधानसभा का घेराव करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका। सरकार पर पारा शिक्षक संघ ने छह सूत्री मांगों को पूरा करने का दबाव बनाया है। 

16 मार्च को इन जिलों के पारा शिक्षक होंगे शामिल
शिक्षकों के ओर से जो कार्यक्रम तय किया गया है उसके अनुसार 15 मार्च को रामगढ़, गिरिडीह, देवघर, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम जिले के पारा शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली। 16 मार्च को चतरा, गढ़वा, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम के पारा शिक्षक घेराव करेंगे।  17 मार्च को हजारीबाग, पाकुड़, रांची, खूंटी और लातेहार के शिक्षक रैली में शामिल होंगे। 18 मार्च को पलामू, धनबाद, कोडरमा और सरायकेला खरसावां के पारा शिक्षक विधानसभा क्षेत्र से रैली निकालेंगे। 19 मार्च को गुमला, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज और बोकारो के शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे।