logo

बोकारो-गिरिडीह बॉर्डर एरिया:  रास्‍ते में लगाए बम, पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी थी नक्सलियों का निशाना

13811news.jpg

द फॉलोअप टीम, गिरिडीह:

बोकारो और गिरिडीह जिला के बॉर्डर एरिया स्‍थित नावाडीह के एक पुल में लगे एक केन बम को वक़्त रहते प्रशासन ने बरामद कर लिया। इसे नक्सलियों ने लगाया था। ग्रामीणों से प्रशासन को मिली जानकारी के फ़ौरन बाद ही जगह पर पहुंचे  निरोधक दस्ता ने केन बम को डिफ्यूज कर दिया। जिसके बाद प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी रहत की सांस ली। जानकारी के मुताबिक नावाडीह के एक पुलिया के नीचे लगे केन बम को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद  आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी थी। नावाडीह के एक पुलिया के नीचे बरामद हुए केन बम के संबंध में नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर ने बताया है कि पुलिया के नीचे  नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की सूचना सूत्रों से मिली थी। 

 

यह भी पढ़ें

Most Wanted पांच लाख का इनामी नक्सली विमल आखिर पकड़ लिया गया

लोहरदगा में नक्‍सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी


प्रशासन की मुस्‍तैदी से शिथिल पड़ा है नक्सलियों का संगठन
गौरतलब है कि लगातार पिछले कई वर्षो से पुलिस प्रशासन की मुस्‍तैदी के सामने नक्सलियों का संगठन कमजोर पड़ा है। माओवादी संगठन लगातार अपनी सक्रियता बरक़रार रखने के लिए आये दिन कोई न कोई गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं। पर सरकार और प्रशासन के एकमुश्त सुनियोजित योजना से इन संगठनों को जड़ से मिटाने की कवायद कस्बों और जंगलों में लगातार जारी है। बता दें कि अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर माओवादियों ने गोरमोरा पुलिया में एक लैंडमाइन प्लांट कर पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाने के योजना बनाई थी। सूचना मिलने के बाद CRPF और नावाडीह थाना की पुलिस ने केन बम को कोई घटना होने से पहले हीं बरामद कर लिया।