logo

ट्रेन से हावड़ा, पटना और कानपुर जाने वाले जरूर दें ध्यान, कई ट्रेनो का फेरा भी बढ़ा

9713news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
02583 हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट वाया बरकाकाना 15 से 29 जून तक सोम, मंगल, गुरुवार को चलेगी। इसका रांची से प्रस्थान 2:05 बजे, बरकाकाना प्रस्थान 4:40 बजे, डालटनगंज प्रस्थान 7:09 बजे, चोपन प्रस्थान रात 11:45 बजे, प्रयागराज प्रस्थान सुबह 04:30 बजे, कानपुर प्रस्थान 06:45 बजे और आनंद विहार आगमन दिन के 1:10 बजे होगा। हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच शताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होगा। यह विशेष ट्रेन 17 जून से अगले आदेस तक के लिए चलायी जाएगी। सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को छोड़कर इसका परिचालन प्रत्येक दिन होगा. इस ट्रेन की समय सारिणी, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत होगा। हटिया-आनंद विहार-हटिया के बीच त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है।
जानिये टाइम-टेबल
-ट्रेन संख्या 02584 आनंद विहार-हटिया त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया बरकाकाना 16 से 30 जून तक प्रत्येक मंगल, बुध और शुक्रवार को चलायी जाएगी. आनंद विहार से प्रस्थान रात 8:45 बजे, कानपुर प्रस्थान 01:55 बजे, प्रयागराज प्रस्थान 04:30 बजे, प्रस्थान, 09:55 बजे, डालटनगंज प्रस्थान 12:45 बजे, बरकाकाना प्रस्थान 4:45 बजे, रामगढ़ कैंट प्रस्थान 5:00 बजे, मुरी प्रस्थान 5:55 बजे, रांची प्रस्थान 7:25 बजे एवं हटिया आगमन रात 7:40 बजे होगा।
-ट्रेन संख्या 02579 हटिया-आनंद विहार त्रिसप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया गोमो 16 से 27 जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलायी जाएगी. हटिया प्रस्थान दिन के 2:35 बजे, रांची प्रस्थान 3:00 बजे, मुरी प्रस्थान 4:12 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 5:30 बजे, गोमो प्रस्थान 6:30 बजे, गया प्रस्थान 9:25 बजे, डेहरी ऑन सोन प्रस्थान रात 10:42 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान सुबह 02:10 बजे, प्रयागराज प्रस्थान 04:25 बजे, कानपुर प्रस्थान 06:45 बजे एवं आनंद विहार आगमन 1:10 बजे होगा।
-ट्रेन संख्या 02580 आनंद विहार-हटिया त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वाया गोमो दिनांक 17 से 28 जून तक प्रत्येक गुरुवार , शनिवार एवं सोमवार को आनंद विहार से चलेगी. आनंद विहार प्रस्थान रात 8:45 बजे, कानपुर प्रस्थान 01:55 बजे, प्रयागराज प्रस्थान 04:20 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रस्थान 07:08 बजे, डेहरी ऑन सोन प्रस्थान 08:42 बजे, गया प्रस्थान 10:10 बजे, गोमो प्रस्थान 12:45 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान 1:55 बजे, मुरी प्रस्थान 2:57 बजे, रांची आगमन 4:15 बजे प्रस्थान 4:25 बजे एवं हटिया आगमन शाम 4:45 बजे होगा.

इन ट्रेनों का बढ़ाया फेरा
-09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना 21 जून को चलायी जाएगी।
-09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को किया जाएगा।
-09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 जून को किया जाएगा।
-09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय 18 जून को चलायी जाएगी।
-09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल वाया पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय 21 जून को चलायी जाएगी।
-09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 13 जून को किया जाएगा।
-09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 15 जून को किया जाएगा।
-09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 16जून को किया जाएगा।
-09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 जून को किया जाएगा।
-09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को किया जाएगा।
-09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14, 15, 17 एवं 19 जून को किया जाएगा।
-09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 17, 19 एवं 21 जून को किया जाएगा.
-09117 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 18 जून को किया जाएगा।
-09181 बांद्रा टर्मिनसदानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून को किया जाएगा।
-09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून को किया जाएगा।
-09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून को किया जाएगा।
-09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून को किया जाएगा।
-09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना 18 जून को चलायी जाएगी।
-09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21 जून को किया जाएगा।
-09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 19 जून को किया जाएगा।