logo

अब सीबीएससी के एफिलिएशन के लिए साल में तीन बार अप्लाई कर सकेंगे स्कूल

4184news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली 
नए नियम के तहत सीबीएसई (CBSE) की संबद्धता (Affiliation) के लिए अब स्कूल तीन बार अप्लाई कर सकेंगे। इसी साल इस नियम को लागू किया जाएगा। स्कूलों को इस नियम से फायदा होगा। मार्च, जून और सितंबर में एफिलिएशन के लिए स्कूल अब अप्लाई कर पाएंगे। पहले यह एक ही बार होता था और इस कारण से स्कूलों को संबद्धता लेने में काफी देर हो जाती थी । अगर कोई स्कूल मार्च में आवेदन नहीं कर पता है, तो वह स्कूल जून या सितंबर में भी आवेदन दे सकेगा। इस  नियम का उद्देश्य एफिलिएशन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है।

ये भी पढ़ें......

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड साइंस चैलेंज का करेगा आयोजन, शिक्षक भी भाग ले सकेंगे 
साइंस चैलेंज प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थी 31 जनवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। दीक्षा प्लेटफॉर्म पर ये चैलेंज 11 जनवरी तक चलाना था। अब इसकी तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई है। शिक्षक भी इस बार भाग ले सकेंगे। प्रत्येक स्कूल को लेटर जारी कर दिया गया है। 20 जनवरी तक आइडिया भेजा जा सकता है। 21 जनवरी से 8 फरवरी तक आइडिया को देखा जायेगा, उसकी जांच होगी। 12 फ़रवरी को आइडिया को शेयर किया जायेगा।