logo

12 जुलाई से रिम्स में शुरू होगी न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी सेवा

10625news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से रिम्स में सभी विभाग प्रभावित हुए थे लेकिन अब चीजें वापस से सामान्य हो रही हैं। एक अच्छी खबर यह है कि सोमवार से यानी 12 जुलाई से न्यूरो सर्जरी विभाग और ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी सेवा फिर से शुरू होगी। बता दें कि रिम्स प्रबंधन ने नयूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग  को छोड़ कर अन्य विभागों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी थी। इस पर विचार करते हुए सोमवार से न्यूरोसर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 

एक घंटे में 10 मरीज देखे जाएंगे 
रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने इसपर पत्र जारी किया है। उन्होंने चिकित्सा उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि ओपीडी में परामर्श के लिए आने वाले मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए।  किसी भी विभाग के 10 मरीज प्रति घंटा से अधिक निबंधन नहीं किया जाएगा। रिम्स प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि मरीजों के रूटीन ऑपरेशन भी शुरू किया जायेगा। सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है।