द फॉलोप टीम, धनबाद:
नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए है। ब्लॉक-2 क्षेत्र के बेनीडीह पैच में संचालित अंबे माइनिंग आउट सोर्सिंग कम्पनी का चक्का जाम कर दिया। झामुमो कांग्रेस सहित अन्य दलों के समर्थन पर आंदोलन चलाया जा रहा है। रविवार को ही जिला प्रशासन ने अम्बे माइनिंग के कार्यालय और उत्खनन स्थल के 5 सो मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया था। जिसे धता बताते हुये ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पहुचे व कम्पनी का कार्य ठप्प कर कार्यालय के समक्ष डेरा जमा कर बैठ गये है।
कांग्रेस औऱ जेएमएम भी कर रही समर्थन
लोगों का कहना है कि अम्बे माइनिंग प्रबंधन स्थानीय ग्रामीण विस्थापित गांव के युवाओं को नियोजन नही देकर बाहरी लोगों को काम पर रखे हुये है। यह कोल इंडिया के सीएसआर नियम के विरुद्ध है। यहां के लोग यहां कार्यरत कम्पनी में नियोजन नही कर सकते तो वे लोग कहां जायेगे।
आश्वासन देकर बरगला रही है कंपनी
लोगों का कहना था कि कंपनी बार-बार सिर्फ आश्वासन देकर लोगो को बरगला रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन प्रशासन को दिग्भ्रमित कर धारा 144 लागू करवा जबरन काम जारी रखना चाहती है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए कि यहां रहने वाले ग्रामीण को रोजगार मिले ना कि कम्पनी के कहने पर निषेधाज्ञा लगा दी जाय। विधि व्यवस्था को लेकर बाघमारा, बरोरा थाना की पुलिस के साथ सैफ के जवान आंदोलन स्थल पर केम्प किये हुये है।