logo

अपह्रत नाबालिग लड़की की वापसी के लिए ग्रामीणों का हंगामा, जल्द कार्रवाई की मांग

7805news.jpg
द फॉलोअप टीम, पाकुड़:
3 दिन पहले महेशपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था। परिजनों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। मामले में दो युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया था। 4 दिन होने को है लेकिन लड़की की वापसी नही हुई है। इस वजह से परिजनों में  काफी नाराजगी है। 

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था है कि जितना वक्त बीत चुका है, उनकी बच्ची के साथ किसी भी तरह की अनहोनी के लिए कौन जिम्मेदार होगा। हंगामे की सूचना पर मौके पर महेशपुर पुलिस पहुंची और परिजनों को 24 घंटे के अंदर लड़की को वापस लाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।

पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि नाबालिग को गांव के ही युवक आशिफ अंसारी बहला फुसलाकर भगा ले गया है। लड़की की सकुशल वापसी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अभियुक्तों का मोबाइल भी ट्रेस कर रही है। एसपी ने बताया कि धारा 366-ए और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही टीम गठित कर दूसरे राज्य भेज दिया गया है।